समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में कोरोना जांच के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा (fraud in Samastipur in name of Corona Test) सामने आया है. कल्याणपुर में एक स्वास्थ्य कर्मी ने टार्गेट पूरा करने के लिए फेंके गये सीरम को अलग-अलग फर्जी नामों से जांच के लिए भेज दिया. अचानक सौ से अधिक संक्रमित मामले सामने आने के कारण हुई जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. सिविल सर्जन ने दोषी कर्मी को निलंबित कर दिया है. इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में बड़ी लूट, गन प्वाइंट पर 17 लाख ले उड़े बदमाश
दरअसल, 9 दिसंबर को जिले में 196 कोरोना पोजेटिव केस पाये गये थे. इसमें से 116 मामले कल्याणपुर ब्लॉक के थे. अचानक बढ़ी संक्रमितों की संख्या को लेकर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की तो पाया कि टार्गेट पूरा करने के लिए एक स्वास्थ्य कर्मी ने यह फर्जीवाड़ा किया है. सिविल सर्जन कार्यालय के सूत्रों की मानें तो कल्याणपुर पीएचसी में तैनात लैब टेक्नीशियन दिनेश झा ने टार्गेट पूरा करने को लेकर कंटेनर में फेंके सीरम को कई फर्जी नामों पर जांच के लिए भेज दिया था.