समस्तीपुर:बिहार के लिए आज हादसों का बुधवार है. राज्य के अलग-अलग जिलों में कई सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. वहीं समस्तीपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसा जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर हुआ. दरअसल तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि एक युवक को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच रेफर किया गया.
मृतकों के बारे में जानकारी देते परिजन और पुलिस अधिकारी ट्रक के नीचे घुसा कार
मुजफ्फरपुर जिले के औराई निवासी सौरभ, संजीव, राजीव, कनक लता और अनिल कुमार देवघर से पूजा कर लौट रहे थे. इसी क्रम में एनएच 28 पर यह गंभीर हादसा हुआ. तेज रफ्तार के कारण उनकी कार ट्रक के नीचे घुस गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला. इस हादसे में 4 की मौत हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल युवक को समस्तीपुर में भर्ती कराया गया. हालांकि नाजुक हालत देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
परिवार में पसरा मातम
परिजन के मुताबिक कार सौरभ कुमार (24 वर्ष) चला रहा था. मृतकों में संजीव कुमार (23 वर्ष), राजीव कुमार (18 वर्ष) और 55 वर्षीय कनक लता शामिल हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजनों ने मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया है. घटना की सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया.