समस्तीपुर: जिले में द्वितीय चरण के मतदान को लेकर सोमवार को विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र और उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पर्चा भरा गया. लेकिन उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन पर्चा नहीं भरा गया. वहीं विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जदयू प्रत्याशी रामबालक सिंह सहित चार प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा.
समस्तीपुर: विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से रामबालक सिंह सहित चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन - samastipur
जिले में द्वितीय चरण के मतदान को लेकर सोमवर को विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र और उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पर्चा भरा गया. लेकिन उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन पर्चा नहीं भरा गया.
अपने समर्थकों के साथ पहुंचे जदयू के विधायक रामबालक सिंह तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं उनके साथ विभूतिपुर विधानसभा से ही कई प्रत्याशियों ने निर्दलीय रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर आदित्य कुमार पीयूष ने दिया. वही नामांकन के दौरान न तो प्रत्याशियों और समर्थकों में कोरोना का कोई भर नहीं दिखा. समर्थकों की भीड़ के बीच प्रत्याशी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
बैरिकेडिंग के अंदर घुसे समर्थक
इतना ही नहीं अनुमंडल मुख्यालय के नामांकन स्थल पर प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग लगाए जाने और धारा 144 के बावजूद अधिकांश उम्मीदवार के समर्थक बैरिकेडिंग के अंदर घुस गए. वहीं समर्थकों ने निर्वाचन कार्यालय के कक्ष तक आकर माला पहनाने पहुंच गए. वहीं सूचना पर पहुंचे एसडीओ, सीओ, बीडीओ ने पुलिस उपाधीक्षक को भीड़ हटाने का निर्देश दिया.