बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में व्यवसायी से साढ़े चार लाख की लूट, सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस - मुकेश केडिया से लूट

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मथुरापुर ओपी क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी से साढ़े चार लाख रुपये लूट लिए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

व्यवसायी से साढ़े चार लाख की लूट
व्यवसायी से साढ़े चार लाख की लूट

By

Published : Mar 21, 2021, 9:23 PM IST

समस्तीपुर : अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मथुरापुर के चर्चित गल्ला व्यवसायी मुकेश केडिया से हथियार के बल पर साढ़े चार लाख लूट कर फरार हो गए. बाजार समिति से आगे समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर मुकेश केडिया की दुकान है.

दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया. जब व्यवसायी अपने भाई दिनेश केडिया के साथ अपने दुकान पर पहुंचे थे. अपराधियों ने व्यवसायी से साढ़े चार लाख रुपये के अलावे दो मोबाइल दो लैपटॉप भी छीन लिया. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देकर मुक्तापुर रेलवे गुमटी की ओर भाग रहे अपराधियों का व्यवसायी ने काफी दूर तक पीछा भी किया.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: प्रवेशोत्सव अभियान के तहत पचास हजार छात्रों का सरकारी स्कूलों में एडमिशन

घटना की सूचना मिलते ही मथुरापुर ओपी पुलिस और डीआईयू की टीम छानबीन में जुट गई है. घटना को लेकर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details