बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: तेज संवाद कार्यक्रम में पहुंचेंगे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव - तेज संवाद कार्यक्रम का आयोजन

जिले में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तेज संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बुधवार को सिंधिया पहुंचेंगे. तेज प्रताप यादव इस वर्ष हसनपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए हैं.

former health minister tej pratap yadav will arrive at tej samvad program
तेज संवाद कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Sep 23, 2020, 2:10 PM IST

समस्तीपुर: जिले के रोसरा अनुमंडल के सिंधिया प्रखंड क्षेत्र में तेज संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी पहुंचेंगे. इसके साथ ही स्वास्थय मंत्री कार्यकर्ता से संपर्क कर वार्ता करेंगे.


तेज संवाद कार्यक्रम में पहुंचेंगे स्वास्थय मंत्री
बिहार विधानसभा चुनाव की सभी दल के लोग अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने तेज संवाद कार्यक्रम के तहत आज सिंधिया पहुंचेंगे.


हसनपुर से लड़ेंगे चुनाव
महुआ के वर्तमान विधायक तेज प्रताप यादव इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव में हसनपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए हैं. सिंधिया में तेज संवाद कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेंगे. तेज प्रताप यादव के हसनपुर विधानसभा के चुनाव लड़ने से राजद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिख रहा है.


राजद कार्यकर्ता होंगे शामिल
तेज संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. वहीं चुनावी तैयारी को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव दूसरी बार क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे. इस दौरान रोसरा में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details