समस्तीपुर:सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत भवन पर प्लंबर ग्रुप बनाया गया. ये ग्रुप नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गठित किया गया है. इस ग्रुप का निर्माण बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया.
बता दें कि इस प्लंबर ग्रुप में 7 व्यक्ति हैं. इनमें से एक मेन मिस्त्री और 6 अन्य सहायक मिस्त्री हैं. इस ग्रुप को जिला प्रशासन की ओर से सहायता राशि उपलब्ध करवाते हुए सभी आवश्यक औजार उपलब्ध कराया गया है.
7 पंचायत में करेंगे काम
इस ग्रुप के मिस्त्री को 7 पंचायत में अपनी सेवा देने का काम दिया गया है. इन सभी पंचायत के अंतर्गत किसी भी घर में नल जल योजना के नल और पाइप या अन्य किसी भी प्रकार के गड़बड़ी की सूचना मिलने पर उसे तुरंत दूर करना होगा.