समस्तीपुर: बदलते वक्त के साथ वैलेंटाइन वीक के मौके पर जिले का बाजार भी प्यार के रंग में रंगा हुआ है. दरअसल, धीरे-धीरे वैलेंटाइन को लेकर युवाओं में बढ़ते क्रेज का असर है कि गिफ्ट और फूलों की मांग काफी बढ़ गई है. जिसके चलते इससे जुड़े दुकानदार काफी उत्साहित है.
युवाओं में बढ़ा वैलेंटाइन का क्रेज
वैलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में बढ़ता क्रेज और उस अनुरूप ढलते बाजार का ही यह असर है कि छोटे-छोटे फूलों की दुकानों में भी इसको लेकर खास तैयारी दिखती है. इस मौके पर सबसे खास रहने वाले गुलाब के फूल की कीमत तो आसमान छू रही है. जिले के प्रमुख फूल दुकानदारों की माने तो वेलेंटाइन को लेकर हर वर्ष फूलों की मांग बढ़ती जा रही है. मांग के अनुरूप जिले में गुलाब के फूलों की कमी हो जाती है. वैलेंटाइन के मौके पर एक फूल की कीमत करीब 60-70 रुपये से ज्यादा हो जाती है.