समस्तीपुर: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन अनलॉक 1.0 में छूट मिलने के बाद धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. वहीं, जिले में मंदिरों के पट खुलने के साथ ही फूल के व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी आ गई है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी मंदिर और शादी-ब्याह के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसके कारण खेतों में फूल-सूख रहे थे. वहीं, व्यवसायी और किसान परेशान थे.
अनलॉक वन में छूट मिलते ही मंदिरों के ताले खुले फसल नुकसान से, करने लगे दूसरे फसल की खेती
रोसड़ा थाना क्षेत्र में फूलों की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण फूलों की मांग कम हो गई थी. जिससे लाखों का नुकसान हुआ और कई किसान फूल की खेती छोड़कर दूसरी फसल लगा दिए. लेकिन अनलॉक 1.0 में छूट मिलते ही शादी-ब्याह का आयोजन शुरू हो गया है, जिससे फूलों की मांग बढ़ी है.
मंदिरों के ताले खुलने से फूल व्यवसायियों के चेहरे खिले 'सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते लोग'
इसके अलावे फूल व्यवसायियों ने कहा मंदिर खुलने के बावजूद भी कई जगहों पर लोग कम आ रहे हैं. वहीं, जिले के कुछ मंदिरों में अब चहल-पहल देखी जा रही है. कई महीने बाद मंदिरों के ताले खोलने से भक्तों की भीड़ लगी है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं.