बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाशों ने व्यवसाई पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाज के दौरान मौत - Malapur flour mill operator shot dead

बुधवार को दलसिंहसराय के मालापुर गांव में आटा चक्की दुकानदार को घर लौटते वक्त अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. घायल आटा- चक्की मालिक की समस्तीपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

आटा चक्की संचालक को मारी गोली
आटा चक्की संचालक को मारी गोली

By

Published : Jan 21, 2021, 9:33 AM IST

समस्तीपुर: जिले में हत्या की वारदात रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. अपराधी जिले में पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामाल दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने माालपुर गांव में बुधवार को आटा-चक्की मालिक को गोली मार कर घायल कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, मृतक की पहचान मालापुर गांव के कैलाश साह के रूप में की गई.

यह भी पढ़ें: रूपेश हत्याकांड: हर दिन नए मोड़ पर जांच, 10वें दिन भी पुलिस के हाथ खाली

बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुन फायरिंग
घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि कैलाश साह बुधवार को आटा चक्की बंद कर घर लौट रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशोंने उनके ऊपर अंधाधुन फायरिंग कर दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत बिगड़ता देख उन्हें समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: जिसे उंगली पकड़कर चलना सिखाया, 19 साल बाद वही हाथ पकड़कर घर लाया

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर मामाला दर्ज जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने सुराग के लिए घटनास्थल के आसपास के इलाके में सघन जांच अभियान चलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details