समस्तीपुर(कल्याणपुर): जिले में बाढ़ का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लगभग सभी प्रखंड इससे प्रभावित हैं, लेकिन कल्याणपुर प्रखंड में बाढ़ का रूप अधिक भयावह लग रहा है. यहां से गुजरने वाले समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है.
बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक
प्रखंड क्षेत्र के जटमलपुर में हाइवे पर कई जगहों पर करीब 3 फीट पानी बह रहा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने बैरियर लगाकर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. लेकिन छोटे वाहनों का आवाामन जारी है. बाइक और ऑटो चालक जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है.