बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर बह रहा बाढ़ का पानी, बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक - flood in samastipur

सीओ अभय पद दास ने बताया कि दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पर बागमती नदी का पानी बह रहा है. जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया गया है.

बाढ़
बाढ़

By

Published : Jul 31, 2020, 12:12 PM IST

समस्तीपुर(कल्याणपुर): जिले में बाढ़ का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लगभग सभी प्रखंड इससे प्रभावित हैं, लेकिन कल्याणपुर प्रखंड में बाढ़ का रूप अधिक भयावह लग रहा है. यहां से गुजरने वाले समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है.

बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक
प्रखंड क्षेत्र के जटमलपुर में हाइवे पर कई जगहों पर करीब 3 फीट पानी बह रहा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने बैरियर लगाकर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. लेकिन छोटे वाहनों का आवाामन जारी है. बाइक और ऑटो चालक जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है.

पेश है रिपोर्ट

लोगों को किया गया सतर्क- सीओ
सीओ अभय पद दास ने बताया कि दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ के जटमलपुर के पास सड़कों से होकर बागमती नदी का पानी बह रहा है. स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया गया है. बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन की ओर से मदद पहुंचाई जा रही है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि साल 1987 और 2004 वाली बाढ़ एक बार फिर देखने को मिल रही है. लोगों में इसके खतरे को लेकर भय समा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details