समस्तीपुर:बिहार कोरोना महामारी और बाढ़ का दंश झेल रहा है. उत्तर बिहार के लगभग जिले के लोग बाढ़ की चपेट में आकर तबाह और बर्बाद हो गए हैं. जिला भी इससे अछूता नहीं रह गया है. जिले के 7 प्रखंड के 37 पंचायत के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है.
इसी कड़ी में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए सरकारी खाद्यान्न का वितरण नाव से कराने का आदेश जारी किया है. इसके बाद हसनपुर प्रखंड के भटकन पंचायत के सिरसिया गांव के जन वितरण विक्रेता द्वारा नाव से खाद्यान्न वितरण करने की शुरुआत कर दी गई है. साथ ही राशन दुकानदार अपनी दुकान से नाव पर राशन लादकर प्रतिदिन अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर राशन वितरण करने का कार्य कर रहे हैं.