समस्तीपुर:जिले में गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. शहर के करीब नदी के गोद में बसे सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं. इससे प्रभावित लोग नदी के तटबंध पर अपनी शरणस्थली बना रखी है. इन लोगों की मदद करने के लिए कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि नहीं पहुंच रहे हैं.
समस्तीपुर: गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ जैसे हालात, नदी की गोद में बसे सैकड़ों घर जलमग्न - गंडक नदी के कारण बाढ़
बूढ़ी गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण नदी के गोद में बसे सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं. प्रभावित लोगों ने तटबंध पर शरण ले रखा है. वहीं, तटबंध पर भी काफी दबाव बढ़ रहा है.
![समस्तीपुर: गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ जैसे हालात, नदी की गोद में बसे सैकड़ों घर जलमग्न flood situation due to water level increase in gandak river in samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8141415-thumbnail-3x2-bihar.jpg)
बता दें कि शहर के करीब से गुजरती बूढ़ी गंडक नदी का रूप काफी भयावह हो गया है. मथुरापुर घाट के पास नदी खतरे के निशान 45.73 से ऊपर 45.82 सेंटीमीटर पर बह रही है. इससे तटबंध पर दबाव बना हुआ है. पानी लागातार तटबंंध के अंदर ऊंचे स्थानों पर फैलता ही जा रहा है.
एक दो दिनों में डूबेंगे सभी घर
गंड़क नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कयास लगाया जा रहा है कि अगले एक दो दिनों के अंदर गंडक के गोद में बसे सभी घर पूरी तरह से पानी में डूब जाएंगे. यही नहीं अगर हालात ऐसे ही रहे तो शहरी इलाकों में कमजोर तटबंध पर भी काफी दबाव बनेगा और बाढ़ से लोगों को काफी परेशानी हो सकती है.