समस्तीपुर:जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में बाढ़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बाढ़ की वजह से आए दिन दर्जनों लोग बेघर हो रहे हैं. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों से उनकी समस्याओं को लेकर प्रखंड प्रमुख ने सीएम नीतीश कुमार को को पत्र लिखा है. उन्होंने सीएम से अपील की है कि जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों को राहत सामाग्री उपलब्ध कराया जाए. बताया जा रहा है कि बाढ़ की चपेट में आने से प्रखंड के सैदपुर, कलौजर, नामापुर, सोरमार, बेलसंडी, खरसंडपश्चिमी, बरहेता, कुढ़बा, खरसंडपुर्वी, सहित कई पंचायतों के 2 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो चुके हैं.
कल्याणपुर क्षेत्र में बाढ़ ने बढ़ायी लोगों की परेशानी, मदद के लिए प्रखंड प्रमुख ने CM को लिखा पत्र
समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पत्र लिखा है.
बागमती नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली बागमती नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. इसके बावजूद सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. न ही बाढ़ पीड़ित लोगों के मवेशियों के लिए कोई व्यवस्था की गई है. जिसके कारण उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मेल के माध्यम से एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि कल्याणपुर में अधिकांश पंचायत बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं जिसमें कुछ पंचायत की स्थिति चिंताजनक है.
सीएम को लिखा पत्र
प्रखंड प्रमुख ने कहा कि इस इलाके में कई ऐसे परिवार हैं जिनका घर पानी में गिर चुका है और बहुत सारे लोग तटबंध पर शरण ले चुके हैं. वहीं, कुछ लोग समस्तीपुर, दरभंगा और मुख्तसर के किनारे शरण ले चुके हैं. हालांकि इन लोगों के जो मवेशी है उनके लिए चारे की बहुत कमी आ रही है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए जिन बाढ़ पीड़ित लोगों तक समुदाय कीचन का खाना नहीं पहुंच पा रहा है. उन लोगों के लिए सूखा फुल पैकेज और जानवरों के लिए चारा की व्यवस्था करवाकर पीड़ित परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कराने की अपील की जा रही है.