समस्तीपुर: जिले से गुजरने वाली गंगा, गंडक और बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे कई प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन बाढ़ पूर्व तैयारियों में जुट गया है.
समस्तीपुर में गंगा, गंडक और बागमती नदियों के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन अलर्ट - Pre-flood preparation
गंगा, गंडक और बागमती नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण जिले के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसी कारण से जिला प्रशासन ने बाढ़ पूर्व तैयारियां शुरू कर दी है. जिसमें सामुदायिक किचेन, शरणास्थली और पशु आश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं.
बता दें कि बाढ़ के संभावित प्रखंडों में सामुदायिक किचन, शरणास्थली और पशु आश्रय स्थल समेत अन्य जरूरी चीजों की तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से सभी ब्लॉक में करीब 109 शरणास्थली, 144 सामुदायिक किचन और 133 नाव रूट को चिन्हित किया है.
स्वास्थ्य विभाग को दवाएं मुहैया करवाने के निर्देश
इसके अलावा जिला प्रशासन ने पशुओं के लिए भी पशुशरण स्थली और पीने के पानी को लेकर चापाकल आदि की भी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दवाएं मुहैया करवाने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि पिछले साल गंगा, गंडक और बागमती नदियों के कारण आई बाढ़ से काफी तबाही हुई थी.