समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही. कई दशक के बाद प्रखंड से सटे करेह नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. जिसको लेकर लगातार प्रशासन अलर्ट है. लोगों से सजग और सतर्क रहने की अपील की जा रही है.
समस्तीपुर: खतरे के निशान से ऊपर बह रही करेह नदी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - समस्तीपुर शिवाजीनगर
शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी के कारण इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
प्रमंडल से मिली जानकारी के अनुसार नदी कई मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. करेह नदी के तटबंध इलाके में बने कई घर नदी में समा चुके हैं. इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
प्रशासन की ओर से की जा रही अपील
अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद जनप्रतिनिधि लगातार क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों से ऊंचे जगहों पर जाने की अपील कर रहे हैं. शिवाजीनगर, हसनपुर सिंधिया और विथान के कुछ गांवों में प्रशासन की ओर से माइकिंग कराई गई है. हालांकि क्षेत्र के लोग बांध की स्थिति को देखते हुए स्वयं सुरक्षित जगह पर जाने की तैयारी में लगातार लगे हुए हैं.