समस्तीपुर: जिले के छौराही हसनपुर पथ के राजूपुर गांव के निकट सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में जिला के वरिष्ठ राजद नेता सत्यविन्द पासवान, जिला महासचिव लल्लन यादव और तीन अन्य नेता सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. लोगों का कहना है कि राजद नेता के वाहन चालक की आंख लग गई थी. जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए.
समस्तीपुर: सड़क हादसे में RJD नेता समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल - समस्तीपुर में सड़क हादसा
समस्तीपुर में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. वहीं इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को हसनपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
पेड़ से टकराई गाड़ी
बताया जाता है कि ये लोग अपने किसी मृतक परिवार से मिलने जा रहे थे, तभी हसनपुर पथ के राजूपुर गांव के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस घटना में गाड़ी पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. समस्तीपुर जिला के वरिष्ठ राजद नेता सत्यबिंद पासवान, जिला महासचिव लल्लन यादव और तीन अन्य लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घाटल लोगों को हसनपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.