समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर में पूर्व जिला पार्षद एवं उनके भतीजे पर हुए जानलेवा हमला मामले में कार्रवाई करते हुए आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. सभी का आपराधिक इतिहास रहा है.
'4 फरवरी को पूर्व जिला पार्षद अरुण राय एवं उनके भतीजे पर कुछ अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था. मामले की नजाकत को देखते हुए सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने कार्यवाही करते हुए आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार बदमाशों पर जिले के विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज हैं.' - विकास वर्मन, एसपी