बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः पूर्व जिला पार्षद पर जानलेवा हमले मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - Arms recovered in Samastipur

पूर्व जिला पार्षद एवं उनके भतीजे पर हुए जानलेवा हमला मामले में घटना के 12 घंटे के अंदर 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर गया है. बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. सभी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

s
s

By

Published : Feb 5, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 10:44 PM IST

समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर में पूर्व जिला पार्षद एवं उनके भतीजे पर हुए जानलेवा हमला मामले में कार्रवाई करते हुए आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. सभी का आपराधिक इतिहास रहा है.

'4 फरवरी को पूर्व जिला पार्षद अरुण राय एवं उनके भतीजे पर कुछ अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था. मामले की नजाकत को देखते हुए सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने कार्यवाही करते हुए आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार बदमाशों पर जिले के विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज हैं.' - विकास वर्मन, एसपी

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःपथ निर्माण विभाग की बड़ी तैयारी: बिहार में बन रहा नया 'हाईवे एक्ट'

बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इस प्रेस वार्ता के दौरान सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्या और नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय सहित थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 5, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details