समस्तीपुर: बिहार में अपराधियों का आतंक(Terror of Criminals in Bihar) बढ़ चुका है. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए अपराध की घटना को अंजाम देत हैं. ताजा मामला (Crime In Samastipur) समस्तीपुर के सरायरंजन बाजार का है. जहां, बाइक सवार (Firing In Sarai Ranjan Bazar)अपराधियों ने सोनी वस्त्रालय नाम की दुकान पर फायरिंग की है. जिसमें व्यवसायी बाल-बाल बच गए हैं. घटना के विरोध में बाजार के व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद कर सड़क जाम लगाया.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर के नए DM योगेंद्र सिंह की मैराथन बैठक में कई विभागों की हुई समीक्षा
दरअसल, अपराधियों द्वारा फायरिंग के दौरान पिस्टल का मैगजीन गिर गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर मैगजीन व दो खोखा को बरामद किया है. फायरिंग के विरोध में आक्रोशित व्यवसायियों एवं स्थानीय लोगों ने सरायरंजन बाजार के सभी सड़क को जाम कर दिया और चौराहे पर टायर जलाकर विरोध जताया है.
आक्रोशित लोगों ने कहा कि, बाजार में इससे पूर्व भी कई बार ऐसी घटना हो चुकी है. दुकानदारों ने अपराधियों की गिरफ्तारी समेत बाजार में सुरक्षा देने की मांग की है. घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को भी बंद कर दिया था. दुकानदार महेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि, दो बाइक से चार अपराधी आए और फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दो फायरिंग के बाद अपराधी का मैगजीन गिर गया और मैगजीन गिरने के बाद बाइक पर सवार होकर सभी अपराधी उत्तर दिशा की ओर पिस्तौल लहराते हुये फरार हो गए.