समस्तीपुर:जिला कोर्ट परिसर में पेशी के लिए आए राजद जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव पर अपराधियों ने जमकर फायरिंग की. इस फायरिंग में कोर्ट कर्मचारी को गोली लगी है. वहीं, आरजेडी नेता बाल बाल बच गए हैं. घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस पहुंच गयी. इसके बाद आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी.
पेशी के लिए कोर्ट परिसर पहुंचे आरजेडी नेता पर दो बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. इस फायरिंग में एक गोली परिवार न्यायालय के सब जज के चपरासी प्रभु नारायण को जा लगी. प्रभु नारायण को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. सघन पूछताछ और जांच की जा रही है.
गठित की गई टीम...
एसपी विकास बर्मन ने बताया कि फायरिंग की इस वारदात के बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया है. अपराधियों को दबोचने के लिए सीमा को सील कर दिया गया है. छापेमारी की जा रही है. अपराधियों की पहचान हो गई है.
अधिवक्ताओं ने की सुरक्षा की मांग
बताया जाता है कि अशोक यादव रोसड़ा जेल से एक केस को लेकर समस्तीपुर सब जज के न्यायालय में पेशी के लिए आए थे. इसी बीच न्यायालय परिसर में उन पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. इसमें वो बाल-बाल बच गए. वहीं, इस घटना को समस्तीपुर के अधिवक्ताओं ने आड़े हाथों लेते हुए सुरक्षा की मांग की है. अधिवक्ताओं का कहना है कि समस्तीपुर कोर्ट परिसर में ये पहली घटना नहीं है. दिनदहाड़े ऐसी वारदातों को रोकने के लिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में हम लोग न्यायालय परिसर कार्य पूरी तरह ठप कर देंगे.