समस्तीपुर:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा दास टोला में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. जिसमें दर्जनों घर जलकर राख हो गया. आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीण ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हो सके.
बता दें कि इस आग लगने की घटना में घरों में बंधे पशु पूरी तरह से झुलस गए. साथ ही लोगों के घर में रखे अनाज जल जाने से पीड़ित परिवारवालों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई.
गांव में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल दमकल की गाड़ी ने किसी तरह से पाई आग पर काबू
बताया जा रहा है कि नीरज दास के घर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक आसपास के लोग समझ पाते तब तक दर्जनों घर आग की जद में आ चुके थे. आग की तेज लपटों के बीच किसी तरह से लोग अपनी जान बचाकर भागे और घर का सामान किसी तरह से बचा पाया. वहीं, ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का काफी प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं होते देख अग्निशामक विभाग को इसकी सूचना दी गई. अग्निशामक विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. फिर दूसरी दमकल की गाड़ी मंगवाई गई. दोनों गाड़ी के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
विधायक ने दिलाया मुआवजा दिलाने का भरोसा
इस आग लगने की सूचना पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. लेकिन प्रखंड या जिला स्तर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.