बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Diwali 2023: समस्तीपुर में 55 लाख की आबादी पर अग्निशमन विभाग की इतनी कम गाड़ियां, आपात स्थिति में कैसे होगा बचाव? - Etv Bharat Bihar

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में आग से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग के पास व्यवस्था कम है. ऐसे में दिवाली के मौके पर लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. जिले में 55 लाख की आबादी पर मात्र 4 बड़ी और 8 छोटी गाड़ी है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में दिवाली को लेकर अलर्ट जारी
समस्तीपुर में दिवाली को लेकर अलर्ट जारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 2:37 PM IST

समस्तीपुर में दिवाली को लेकर अलर्ट जारी

समस्तीपुरःदिवाली 2023 को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. रविवार को जिले में धूमधाम से लोग दिवाली मनाएंगे. दिवाली के मौके पर आतिशबाजी भी होगी, जिसको लेकर समस्तीपुर अग्निशमन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. दीप जलाने और आतिशबाजी के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है. कई क्षेत्र को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया जा रहा है.

दुर्घटना को लेकर अलर्टः आपात स्थिति को देखते हुए विभाग अलर्ट हो गया है. बाजार में पटाखा व्यवसायी सहित आम लोगों को घटना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. शहर के कई हॉटस्पॉट जगह पर विभाग की तैनाती की गई है. काली पूजा को लेकर बनने वाले पूजा पंडाल में जरूरी सावधानी को लेकर पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जा रही है.

"विभाग ऐसे मौके पर अलर्ट है. खासतौर पर पटाखा दुकानदारों के साथ-साथ काली पूजा में बनने वाले पूजा पंडाल में जरूरी सावधानी बरती जाएगी. समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जा रही. हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां अग्निशमन विभाग की तैनाती की जायेगी. लोगों को जागरूक किया जा रहा है."-शिववचन सिंह, प्रभारी, जिला अग्निशमन विभाग

समस्तीपुर में दिवाली को लेकर अलर्ट जारी

55 लाख आबादी पर मात्र 12 गाड़ीः सरकारी आंकड़ा के मुताबिक जिले की आबादी करीब 55 लाख है. जिला मुख्यालय के अलावा तीनों अनुमंडल जिसमें रोसड़ा, दलसिंहसराय और पटोरी में अग्निशमन विभाग का कार्यालय है. आग बुझाने वाली गाड़ी की बात करें तो 4 बड़ी गाड़ी और 8 छोटी गाड़ी है. इसमें 2 बड़ी गाड़ी और एक छोटी गाड़ी जिला मुख्यालय में रहती है. अन्य 2-2 छोटी गाड़ी तीनों अनुमंडल और 2 बड़ी गाड़ी रोटेशन पर रखा जाता है. विभाग के पास 64 मैन पॉवर भी है.

सावधानी से दुर्घटना टलेगाः आबादी के अनुसार देखें तो तैयारी काफी कम है, लेकिन लोग सावधानी से दुर्घटना को टाल सकते हैं. अग्निशमन विभाग की ओर से अपील की गई है कि पटाखा जलाने के दौरान परिजन बच्चों के पास रहे. किसी भी तरह की घटना होने पर अग्निशमन विभाग के नंबर पर संपर्क करें.

Last Updated : Nov 11, 2023, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details