समस्तीपुर: जिले में पुआल लदे पिकअप वैन में आग लगने की घटना सामने आई है. घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया पंचायत वार्ड नंबर 4 स्थित फुटानी चौक के पास की है. अचानक आग लगने से वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
समस्तीपुर: विद्युत तार के संपर्क में आने से पुआल लदे पिकअप वैन में लगी आग - बसढ़िया पंचायत
पीकअप पर लदा पुआल काफी ऊंचा होने के कारण विद्युत तार के संपर्क में आ गया. इससे तार से निकल रही चिंगारी से पुआल में आग लग गई.
तार के संपर्क में आने से लगी आग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दलसिंहसराय डैनी पगरा स्थित धर्म कांटा से एक ग्रामीण पशु चारा के लिए पुआल खरीद कर ले जा रहा था. तभी पीकअप पर लदा पुआल काफा ऊंचा होने के कारण विद्युत तार के संपर्क में आ गया. इससे तार से निकल रही चिंगारी से पुआल में आग लग गई. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और अग्निशमन दस्ते को दी.
पंपिंग सेट के सहारे आग पर पाया गया काबू
ग्रामीणों ने अग्निशमन दस्ता के पहुंचने के पहले पंपिंग सेट के सहारे आग पर काबू पा लिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि आग बुझने के बाद अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गया. बता दें कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.