समस्तीपुर: जिले के एक व्यवसाई परिवार को दिनदहाड़े गोली मारे जाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गुरुवार को बीच बाजार रेलवे के स्क्रैप ठेकेदार बद्री गोयनका, उनकी पत्नी और बेटी पर घर में घुसकर गोलीबारी की गई थी. मामले में एलजेपी नेता रोहित कुमार उर्फ अंटू ईशर और उनके भाई को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
LJP नेता और उसके भाई पर FIR कमरे की बारीकी से जांच की गई
गोलीबारी घटना के बाद बद्री गोयनका के उस कमरे को पुलिस ने बन्द कर दिया था, जिसमें अपराधियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की थी. शुक्रवार को एफएसएल की टीम के आने के बाद पूरे कमरे की बारीकी से जांच की गई. साथ ही साइंटिफिक तरीके से भी कमरे में मौजूद कारतूस के खोखे और दूसरे सबूतों को इकट्ठा किया गया.
'नामजद प्राथमिकी दर्ज'
डीएसपी विजय कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी बद्री गोयनका के बयान पर ही नगर थाना में कांड संख्या 210/19 दर्ज कर रोहित उर्फ अंटू ईशर और उनके भाई हरषु ईशर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसी आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
समस्तीपुर में LJP नेता और उसके भाई पर FIR पुलिस गश्ती के बीच अंधाधुंध फायरिंग
डीएसपी ने बताया कि बद्री गोयनका और अंटू ईशर पहले साथ में ही स्क्रैप का कारोबार करते थे. लेकिन आपसी रंजिश में ही उन पर जानलेवा हमला किया गया है. बद्री गोयनका और उनकी पत्नी सोनम गोयनका को कई गोली लगी हुई है. जिसकी वजह से उन दोनों की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, उनकी बेटी अंकिता भी गोली लगने से घायल है. नगर थाना के बिल्कुल पास में और पुलिस गश्ती के बीच अंधाधुंध फायरिंग की इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.