समस्तीपुर: जिले के रोसरा शहर के महादेव मठ के सूरज ट्रेडर्स नमक किराना व्यवसायी के प्रतिष्ठान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इस किराना व्यवसायी के यहां छापेमारी कर फूड इंस्पेक्टर ने लाखों रुपए मूल्य का पान मसाला बरामद किया था. जिसके बाद फूड इंस्पेक्टर के पहल पर व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
प्रतिबंधित गुटखा और पान मसाला बेचने के आरोप में रोसड़ा के व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज
मालूम हो कि प्रदेश में गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध है. जिसका उल्लंघन कर व्यवसायी इसकी बिक्री कर रहा था. जिसकी जानकारी मिलने पर छापेमारी की गई.
गुटखा और पान मसाला जब्त
रोसड़ा थाना क्षेत्र के महादेव मठ के ईश्वर सहनी व्यवसायी के सूरज ट्रेडर्स की दुकान और गोदाम पर 5 दिन पहले फूड इंस्पेक्टर ने छापेमारी की थी. जिसमें भारी मात्रा में लाखों रुपए मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा और पान मसाला जब्त किए गए थे. जिसके बाद फूड इंस्पेक्टर तपेश्वर सिंह के आवेदन पर रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गुटखा-पान मसाला पर है प्रतिबंध
मालूम हो कि प्रदेश में गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध है. जिसका उल्लंघन कर व्यवसायी इसकी बिक्री कर रहा था. जिसकी जानकारी मिलने पर छापेमारी की गई. जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामानों की बरामदगी हुई. वैसे भी कोरोना महामारी के इस दौर में जहां तहां थूकने पर प्रतिबंध है. ऐसा करने पर कार्रवाई करने की बात सरकार की ओर से कही जा चुकी है. क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का डर रहता है.