बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: दिनदहाड़े फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार - जिला बेगूसराय के फफोत गांव का रहने वाला था

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पॉकेट से मिले आई कार्ड के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना दी गई.

कर्मी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 18, 2019, 10:33 PM IST

समस्तीपुर: जिले में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी अपराध कर सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं. शुक्रवार को वैनी थाना क्षेत्र के गोपालपुर ठहरा में दिनदहाड़े एक फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पॉकेट से मिले आई कार्ड के आधार पर नवीन कुमार जिला बेगूसराय के फफोत गांव का रहने वाला था. पुलिस ने इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी है.

डीएसपी पहुंचे सदर अस्पताल
घटना की सूचना पर डीएसपी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां वैनी थाना प्रभारी से घटना के बारे में पूछताछ की. डीएसपी ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मी कर्ज में दिए गए पैसे को लेकर वापस लौट रहे थे. जिसे रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने रोककर लूटपाट की. फिर अपराधियों ने कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके को सील कर दिया गया है.

फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या

लूटपाट के दौरान मारी गोली
घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार नवीन कुमार भारत फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्य कर रहे थे, जो बीते 3 सालों से क्षेत्र में दिए गए कर्ज का किश्त लेकर अपने कार्यालय आया जाया करते थे. आज भी वह किश्त की राशि डेढ़ लाख रुपये लेकर अपने कार्यालय लौट रहे थे. जहां गोपालपुर के पास घात लगाए अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details