समस्तीपुरः बिहार में पहली बार फाइलेरिया पीड़ित युवक कोदिव्यांग पेंशन योजना का लाभ मिला है. समस्तीपुर के युवक को इसका लाभ दिया गया है. अब फाइलेरिया से पीड़ित कोई भी इसका लाभ ले सकते हैं. समस्तीपुर प्रखंड के 35 वर्षीय विजय कुमार बिहार के पहले लाभुक हैं, जिन्हें इसका लाभ मिला है. समस्तीपुर सिविल सर्जन की ओर से दिव्यांगता का प्रमाण पत्र भी दिया गया है.
Samastipur News: बिहार में पहली बार समस्तीपुर के फाइलेरिया पीड़ित युवक को मिला दिव्यांगता पेंशन का लाभ - Bihar News
बिहार में पहली बार फाइलेरिया पीड़ित युवक को दिव्यांग पेंशन का लाभ मिला. समस्तीपुर में युवक को इसका लाभ मिला है. सिविल सर्जन की ओर से दिव्यांगता का प्रमाण पत्र भी दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Oct 9, 2023, 7:27 PM IST
प्रशासन ने जारी किया प्रेस विज्ञप्तिः इसको लेकर समस्तीपुर प्रखंड की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार के अनुसार इस योजना के तहत लाभार्थी को महज एक दिन में सिविल सर्जन कार्यालय से दिव्यांक प्रमाण पत्र जारी हुआ. ब्लॉक कार्यालय में 42 दिवस के अंदर दी जाने वाली यह सेवा मात्र 1 कार्य दिवस में उपलब्ध करवाया गया है.
दिव्यांगता की श्रेणी में फाइलेरिया को किया था शामिलः इस पहल से अब सूबे के अन्य पीड़ित भी इसका लाभ ले सकते हैं. बता दें कि बिहार सरकार ने फायलेरिया पीड़ितों को भी दिव्यांगता की श्रेणी में जोड़ने की घोषणा की थी. राज्य आयुक्त नि:शक्तता की ओर से जिले के सभी अधिकारियों के निर्देश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि अभियान चलाकर ऐसे पीड़ितों का नाम जोड़ा जाएगा. ऐसे पीड़ितों को पेंशन के अलावे अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी.
काफी समय से फाइलेरिया से है पीड़ित विजयः दिव्यांग पेशन योजना का लाभ मिलने से विजय कुमार ने सरकार के प्रति आभार जताया है. विजय कुमार काफी समय से फाइलेरिया से पीड़ित हैं. दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र जारी किया गया.