बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में जमीन के विवाद में मारपीट, BEO सहित दो घायल

समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना में गोपालगंज में कार्यरत बीईओ संतोष कुमार राय समेत दो लोग घायल हो गये. संतोष की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

(Fight over land dispute in Samastipur
(Fight over land dispute in Samastipur

By

Published : Jan 17, 2022, 7:23 AM IST

Updated : Jan 17, 2022, 8:33 AM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट (Fight over land dispute in Samastipur) हुई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगतसिंहपुर (Jagatsinghpur of Mufassil police station) गांव में हुई इस घटना में बीईओ संतोष कुमार रायसहित दो लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बीईओ की हालत गंभीर होने पर बेतहर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में अज्ञात बीमारी की जद में बेजुबान, कई ब्लॉकों में पशुओं की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज में कार्यरत बीईओ संतोष कुमार राय (Gopalganj BEO Santosh Kumar Rai) अवकाश पर अपने पैतृक आवास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगतसिंहपुर गांव आए हुए थे. रविवार को वे अपना खेत देखने जा रहे थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि उनके गांव के ही राजन कुमार राय उनकी जमीन पर घर बना रहे हैं. संतोष ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. बताया जाता है कि इसे लेकर बात बिगड़ गयी.

आरोप है कि राजन कुमार राय ने परिजनों के साथ मिलकर संतोष कुमार राय पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें बीईओ संतोष कुमार राय एवं ग्रामीण राजन कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टर ने बीईओ संतोष कुमार राय की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर फ्लिपकार्ट लूट केस का पर्दाफाश, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 17, 2022, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details