बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: रोसड़ा उपकारा में कैदियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई जमकर मारपीट - डीएसपी शहरियार अख्तर

रोसड़ा उपकारा के अंदर एक कैदी को वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी के लिए बुलाया गया था, बंदी के आने के बाद कॉन्फ्रेंसिंग हॉल के बाहर खड़े पुलिस के जवान और उस बंदी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसी के साथ ही कैदी और पुलिस जवान के बीच मारपीट शुरू हो गयी. डीएसपी शहरियार अख्तर खुद मामले की जांच कर रहे हैं

Rosara sub-jail
Rosara sub-jail

By

Published : Apr 15, 2020, 5:12 PM IST

समस्तीपुर: बुधवार के दिन रोसड़ा उपकारा जेल में एक कैदी और सुरक्षा में लगे कक्षपाल के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही सभी बंदी एकजुट हो गए और जेल में तैनात पुलिस बल के खिलाफ आक्रोश जताया. ये नाराजगी इतनी बढ़ गई कि कैदी पुलिस पर पत्थर चलाने को लेकर उतारू हो गए और जमकर हंगामा करने लगे. इसके बाद ही कैदियों और सुरक्षा जवानों के बीच मारपीट होने लगी.

घटना के बाद सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी शहरियार अख्तर और थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ उपकारा पहुंचकर मामले को शांत कराया. घटना के बाद उपकारा के चारों तरफ के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.

छावनी में तब्दील जेल परिसर

पेशी के लिए जाने के दौरान कैदी और पुलिस जवान में शुरु हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक उपकारा के अंदर एक कैदी को वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी के लिए बुलाया गया था, बंदी के आने के बाद कॉन्फ्रेंसिंग हॉल के बाहर खड़े पुलिस के जवान और उस बंदी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसी के साथ ही कैदी और पुलिस जवान के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इसकी जानकारी पर दूसरे कैदी भी पुलिस जवानों के विरुद्ध हंगामा करने लगे. इस पूरे हंगामे के कारण कैदियों और पुलिस के दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरु हो गई. इस दौरान कुछ बंदी उपकारा के अंदर रखे ईंट-पत्थरों से रोड़ेबाजी करने लगे, जिसमें कुछ पुलिस जवान और कुछ कैदी भी घायल हो गए.

रोसड़ा डीएसपी कर रहे मामले की जांच
उपकारा के अंदर मारपीट की सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी शहरियार अख्तर के पहुंचने के बाद सभी लोगों को शांत कराया गया. रोसड़ा उपकारा अध्यक्ष गौरव कृष्ण, जेलर अरुण सिन्हा के साथ घायल पुलिस जवान और कैदियों का प्राथमिक उपचार भी किया गया. रोसड़ा डीएसपी ने खुद मामले की जांच शुरु कर दी है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details