समस्तीपुर: जिले के लोगों में लोकतंत्र के महापर्व में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. समस्तीपुर के एक गांव में महिलाएं गीत गाते हुए बूथ पर पहुंची. इस समूह में पहली बार वोट देने आयी युवतियां काफी खुश थी. वोट देने गीत गाते महिलाओं का यह समूह पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रहा है.
समस्तीपुर: गीत गाते हुए मतदान केंद्र पहुंची महिलाएं, कहा- वोट देना है जरूरी - Lok e SonSabha Elections
समस्तीपुर के देवधा गांव में महिलाएं गीत गाते हुए बूथ पर पहुंची. वोट देने गीत गाते महिलाओं का यह समूह पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रहा है.
जिले के हसनपुर विधानसभा के देवधा गांव में महिलाएं गीत गाते हुए बूथ पर पहुंची. चुनाव को लेकर काफी उत्साहित थी. पहली बार वोट देने पहुंची लड़कियों ने कहा कि यह गांव पिछड़े इलाके में आता है. विकास की रफ्तार यहां धीमी है. जर्जर सड़कों के वजह से स्कूल और कॉलेज जाने में काफी परेशानी होती है. हम लोग पहली बार मतदान करने आए हैं. ऐसे प्रत्याशी चुनाव करें जो क्षेत्र का विकास करें
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस केंद्र पर महिलाओं की संख्या ज्यादा दिख रही थी. बूथों पर मतदाता घंटों से मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए है. प्रशासन ने सुरक्षा के भी खास इंतजाम किया है. शाम पांच बजे तक मतदान होगी.