बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में स्कूटी सवार शिक्षिका को पीछे से ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - Female Teacher Died in Samastipur

समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत (Female Teacher Died in Samastipur) हो गई. स्कूटी सवार शिक्षिका को पीछे से एक ट्रैक्टर वाले ने ठोक दिया. इस कारण वह बुरी तरह घायल हो गई और सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत
समस्तीपुर में सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत

By

Published : Nov 9, 2022, 2:31 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत (Female Teacher Died in Road Accident in Samastipur) हो गई. शिक्षिका स्कूटी से अपने स्कूल जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे शिक्षिका की मौत हो गई. जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के बेसिक स्कूल हांसा के पास स्कूटी सवार टीचर को सफाई टंकी वाले ट्रैक्टर ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. इस घटना में टीचर गम्भीर रूप से घायल हो गई. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया. वहां उपचार के दौरान घायल महिला टीचर कि मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

स्कूटी से स्कूल जा रही थी शिक्षिकाः मृतका कि पहचान शिवजीनगर प्रखंड के अंतर्गत रोसड़ा थाना क्षेत्र के करियन निवासी मोहनानंद पाठक कि 38 वर्षीय पत्नी कुमारी मालविका के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला टीचर कुमारी मालविका सपरिवार शहर के बारह पत्थर में डेरा लेकर रहती थी और वहीं से खानपुर ब्लॉक के खतुवाहा के हरिजन टोल स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत थी. वहां प्रत्येक दिन आना जाना लगा रहता था. रोज की तरह आज भी अपने स्कूल स्कूटी से जा रही थी. तभी हांसा गांव स्थित बुनियादी हाई स्कूल के पास सामने से एक तेज रफ्तार टेम्पो वाले ने उसे चकमा दे दिया. इससे टीचर का स्कूटी से संतुलन बिगड़ गया. इतने में पीछे से शौचालय टंकी वाले ट्रैक्टर ने स्कूटी में जबरदस्त ठोकर मार दी. इससे वह गिर गई और ट्रैक्टर उसके शरीर पर चढ़कर गुजर गया.

इलाज के दौरान तोड़ा दमःसदर अस्पताल समस्तीपुर में उन्होंने दम तोड़ दिया. इधर, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने समस्तीपुर–खानपुर मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. वहीं स्थानीय बीजेपी नेता विजय सिंह, मोहीउद्दीनपुर के समाजसेवी अमर कुमार पासवान के अथक प्रयास से जाम समाप्त कराया गया. उसके बाद यातायात बहाल हो सका. इधर हादसे की जानकारी मिलने पर वारिसनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने एसआई संजय कुमार व सीताराम चौधरी को दलबल के साथ भेजा. इन लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर और स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस ने मृत शिक्षिका के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details