बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: रिसाव से बढ़ा बाढ़ का खतरा, कई मुहल्लों में घुसा गंडक का पानी - समस्तीपुर में गंडक नदी

समस्तीपुर में गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि स्थिति से निपटने की तैयारी जरूर शुरू कर दी गई है.

samastipur
रिसाव से बढ़ा बाढ़ का खतरा

By

Published : Jul 28, 2020, 8:48 PM IST

समस्तीपुर: जिला मुख्यालय में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंडक में बढ़े जलस्तर और उसमें गिरने वाले सभी मुख्य नालों के बंद होने के कारण जिला मुख्यालय के कई मुहल्लों में जलजमाव से लोग हलकान हैं. वहीं अब खतरे के निशान से ऊपर बह रहे गंडक के मगरदहीघाट स्लुईस गेट में रिसाव के कारण शहर के मुख्य बाजार के कई मुहल्लों में गंडक का पानी घुस गया है.

स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू
इस हालात के बाद स्थिति से निपटने की तैयारी जरूर शुरू हुई है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार नदी का लेवल बढ़ने के बाद थोड़ा रिसाव सामान्य बात है. नदी के करीब इसका थोड़ा असर दिखता है. लेकिन हालात पूरी तरह नियंत्रण में है.

रिसाव से बढ़ा बाढ़ का खतरा

स्लुईस गेट पर 24 घंटे निगरानी
समस्तीपुर नगर परिषद प्रशासन के अनुसार जलजमाव से निपटने को लेकर दो बड़े पम्पिंग मशीन के जरिये रिसाव से शहर में घुसे पानी को निकाला जा रहा है. बता दें शहर के पास से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वैसे कमजोर तटबंध और शहर से जुड़े सभी स्लुईस गेट पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है.

कई इलाके में घुसा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details