बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News: सांप को बोरे में बंद कर पिता पहुंचा अस्पताल, मची अफरा-तफरी - etv bharat

समस्तीपुर में एक विषैले सांप ने एक युवक को डस लिया. घटना के बाद युवक के पिता ने सांप को पकड़ लिया. उसके बाद अपने बेटे और सांप दोनों को लेकर सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंच गया.

Samastipur News
Samastipur News

By

Published : Jul 28, 2023, 2:29 PM IST

समस्तीपुर:एक पिता के सूझबूझ व दिलेरी से उसके जवान बेटे की जान बच गई. दरअसल गुरुवार की रात गरुआर स्थित एक मुर्गी फार्म में काम करने वाले एक युवक को विषैले सांप ने डस लिया. मौके पर मौजूद पिता ने मोबाइल टार्च की रौशनी में उस सांप को बड़े डंडे से दबा कर पकड़ लिया.

पढ़ें- दो सांप लेकर बेटे का इलाज कराने पहुंचा पिता, जानिए वजह

बेटे को सांप ने काटा:उसके बाद पिता ने सांप को एक बोरे में बंद कर दिया. बेटे की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद पिता अपने बेटे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा. साथ ही पिता उस बोरी को भी अपने साथ ले गया जिसमें सांप था. जानकारी के अनुसार सांप देख अस्पताल कर्मी भी सहम गए.

"मैंने बिना वक्त गवांए मोबाइल टार्च की रौशनी में उस विषहर को डंडे की मदद से बोरे में बंद कर लिया. सांप और बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचा. सांप को देखने के बाद चिकित्सक को बेटे का इलाज करने में आसानी हुई."- विनोद लाल दास,पीड़ित युवक के पिता

पिता सांप को बोरे में बंद कर पहुंचे अस्पताल: आनन-फानन में विषहर की पहचान के अनुरूप युवक का इलाज किया गया. वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक अमन अब पूरी तरह खतरे से बाहर है. पीड़ित युवक के पिता विनोद लाल दास की मानें तो गुरुवार की रात उसका लड़का खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर मुर्गी फार्म से लाने जा रहा था. उसी दौरान एक सांप ने उसके बाएं पैर में डस लिया. पिता की सूझबूझ के कारण बेटे की जान बच सकी. हालांकि जहरीली सांप को अस्पताल में देखकर कुछ देर के लिए मरीज और उनके परिजनों के साथ ही चिकित्सक और कर्मी भी सकते में आ गए थे.

सांप काटने पर बरतें सावधानी: सबसे पहले पीड़ित को सीधा लेटा दें और बिना देरी के अस्पताल पहुंचाएं. काटने वाले सांप की पहचान जरूरी है ताकि इलाज में आसानी हो. पीड़ित को बेहोश होने नहीं दें और गर्माहट देने की कोशिश करें. पीड़ित बिल्कुल हिले ना, शरीर में हलचल होने से जहर फैल सकता है. अगर हाथ में सांप ने काटा है तो नीचे की ओर लटकाकर रखें. सर्पदंश के स्थान पर पोटैशियम परमेगनेट या लाल दवा के पानी या साबुन से धोना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details