बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पिता-पुत्र की मौत, दर्जनों घायल - death in land dispute

दो चचेरे भाइयों में 5 बीघे जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद में दोनों का परिवार आपस में भिड़ गया. जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इलाज के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई.

समस्तीपुरः
समस्तीपुरः

By

Published : Sep 25, 2020, 9:49 PM IST

समस्तीपुर(उजियारपुर): जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी गांव में जमीन विवाद में दो परिवार आपस में भिड़ गए. जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया.

जमीन विवाद में चचेरे भाइयों में खूनी संघर्ष
जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुरेश पासवान और कृष्णा पासवान के बीच 5 बीघा जमीन को लेकर पूरा विवाद चल रहा है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं. इस संबंध में गांव में कई बार पंचायत भी बैठी, लेकिन फैसला नहीं हो सका. गुरुवार को दोनों परिवार लाठी-डंडे के साथ भिड़ गये. सुरेश पासवान और उनके पुत्र चंद्रदीप पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

सुरेश पासवान के बेटे प्रदीप कुमार ने बताया कि कृष्णा पासवान 10-12 लोगों के साथ आए और उसके पिता पर लाठी और तलवार से हमला कर दिया. पिता को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटने लगे. सुरेश पासवान के परिवर के सदस्य बीच बचाव करने गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई.

सदर अस्पताल पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर सदर दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे थानाध्यक्ष अगम राम ने बताया कि मामले में फर्द बयान नहीं आया है. बयान आने पर कार्रवाई की जाएगी. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details