बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खरीफ की तरह रबी फसल को लेकर अन्नदाता हलकान, प्रकृति और सिस्टम की दोहरी मार

इस बार किसानों को अनुदान पर मिलने वाले बीज को लेकर किसानों में जानकारी का आभाव है. इससे जुड़ी प्रक्रियाओं को भी काफी जटिल कर दिया गया है. सरकार से जुड़े लोगों का भी मानना है कि किसानों को लेकर केंद्र और राज्य की सरकार गंभीर है लेकिन अधिकारी स्तर पर उस काम सही से नहीं हो रहा है.

समस्तीपुर से अमित की रिपोर्ट
समस्तीपुर से अमित की रिपोर्ट

By

Published : Nov 26, 2019, 11:34 PM IST

समस्तीपुर: खरीफ फसल को लेकर जंहा अन्नदाताओं के हाथ खाली रह गए. वहीं, रबी की फसल में भी प्रकृति और सिस्टम ने दगा देना शुरू कर दिया. ऐसे तो किसानों ने लक्ष्य के अनुरूप खेती में पूरी ताकत झोंक दी है. अब सबकुछ ऊपर वाले और नीचे वालों के मेहरबानी पर निर्भर है.

कृषि विभाग ने इस बार जिले में रबी फसल की खेती को लेकर 10 लाख 9 हजार 330 हेक्टेयर का लक्ष्य तय किया है. ऐसे में किसान अपनी तैयारी में जरूर जुटे हैं. लेकिन शुरुआती वक्त में ही कई बाधाएं इनकी राह में खड़ी हैं. अगर विभागीय आंकड़ो पर गौर करें, तो जिले में इस बार 60 हजार हेक्टेयर में गेहूं, करीब 36 हजार हेक्टेयर में मक्का, दलहन के लिए 46.10 और तिलहन को लेकर 82.70 हेक्टेयर लक्ष्य है. अब तक जिले में 33.41 प्रतिशत के करीब रबी की बोआई हो चुकी है. लेकिन शुरुआती वक्त में ही प्रकृति ने दगा देना शुरू कर दिया है.

समस्तीपुर से अमित की रिपोर्ट

'60 फीसदी बीज खराब'
तापमान अनुरूप से कम होने के कारण गेहूं के बीजों का जर्मीनेशन खराब हो सकता है. सरकारी अनुदान पर मिलने वाले बीज में भी खेल हो गया. जानकार तो यह आरोप लगा रहे है कि गेहूं का बीज 60 फीसदी से ज्यादा खराब ही है.

खेतों के हाल

जानकारी का अभाव...
दरअसल, इस बार किसानों को अनुदान पर मिलने वाले बीज को लेकर किसानों में जानकारी का आभाव है. इससे जुड़ी प्रक्रियाओं को भी काफी जटिल कर दिया गया है. सरकार से जुड़े लोगों का भी मानना है कि किसानों को लेकर केंद्र और राज्य की सरकार गंभीर है लेकिन अधिकारी स्तर पर उस काम सही से नहीं हो रहा है. बहरहाल, अन्नदाताओं ने तो पूरी ताकत झोंक दी है. अब देखना होगा प्रकृति और सम्बंधित प्रशासन कितना मेहरबान रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details