समस्तीपुरःजिले में किसानों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले तो ये बाढ़ और सुखाड़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हलकान रहे और अब अफ्रीकन कीड़ा फॉल आर्मी वर्म से परेशान हैं. इनके खेतों को फॉल आर्मी वर्म की नजर लग गयी है. जिले के कई हिस्सों में मकई की फसलों पर इस कीड़े ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है.
कहर बरपा रहा है अफ्रीकी कीड़ा
पूसा एग्रीकल्चर कॉलेज ने कुछ महीने पहले ही यह अलर्ट जारी किया था कि दक्षिण अफ्रीका में फसलों को वर्बाद करने वाला खतरनाक फॉल आर्मी वर्म कीड़ा बिहार के कुछ हिस्सों समेत जिले में भी देखा गया है. इस अफ्रीकन कीड़े ने तो यंहा कहर बरपाना शुरू भी कर दिया है.
कीड़े से परेशान हैं किसान
जिले के कई हिस्सों में मकई के फसलों पर इसका असर साफ दिखने लगा है. कई कई बीघे में लगे मकई के पेड़ को धीरे-धीरे यह कीड़ा बर्बाद कर रहा है. इसका असर जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है. किसान को समझ में नहीं आ रहा आखिर वह करें तो क्या करें, इस कीड़े से अपनी फसल को कैसे बचायें.