समस्तीपुर: जिले में इन दिनों इलाके के किसानों को नीलगाय के आतंक से जूझना पड़ रहा है. दर्जनों की संख्या में नीलगाय खेतों में पहुंचकर फसलों को बर्बाद कर देते हैं. इस कारण किसानों को नुकसान सहना पड़ता है. वहीं, आए दिन नीलगाय के कारण सड़क दुर्घटना में भी बढ़ोतरी हो रही है.
समस्तीपुर में नीलगाय के आतंक से किसान परेशान, कई एकड़ फसल किया बर्बाद
समस्तीपुर में किसान नीलगाय के आतंक से परेशान हैं. दर्जनों की संख्या में खेत में आकर नीलगाय किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं, इस कारण किसान परेशान है.
नीलगाय के आतंक से किसान परेशान
फसल उगाने में खून-पसीना बहाना पड़ता है. किसान की पूंजी खेतों में होती है और नीलगाय उसे बर्बाद कर देते हैं. नीलगाय के आतंक से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. किसानों का कहना है कि दवा के छिड़काव से कुछ दिन राहत मिलती है, लेकिन कुछ दिनों में फिर नीलगाय वापस खेतों में पहुंच जाते हैं.
'प्रशासन से नहीं मिली मदद'
नीलगायों के तांडव से मुक्ति के लिए किसानों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसानों को राहत पहुंचाने की दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं की जा सकी है. इस कारण किसानों में काफी आक्रोश है.