बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: धान खरीद के मामले में सरकारी नियमों में उलझे किसान, विचौलिए काट रहे चांदी - प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता

पूरे राज्य में सरकार ने 15 नवंबर धान खरीद की तिथि निर्धारित की थी. लेकिन जिले में पैक्स चुनाव के कारण धान खरीद को लेकर मामला फंसा रहा और अब सिस्टम के सुस्त रवैये का फायदा विचौलिए उठा रहे हैं.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jan 30, 2020, 7:50 PM IST

समस्तीपुर:जिले में धान खरीद को लेकर फिर सिस्टम के जाल में किसान उलझ गए हैं. वो औने पौने दामों में धान विचौलियों से बेचने को विवश हैं. वहीं, पैक्स काफी सुस्ती से धान खरीद कर रहा है. यहां 80 हजार मीट्रिक टन खरीद करने का सरकारी लक्ष्य रखा गया था. लेकिन अभी तक 3253 मीट्रिक टन धान ही खरीद हुआ है. इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है.

गोदाम में जमा धान

बता दें कि पूरे राज्य में सरकार ने 15 नवंबर धान खरीद की तिथि निर्धारित की थी. लेकिन जिले में पैक्स चुनाव के कारण धान खरीद को लेकर मामला फंसा रहा और अब सिस्टम के सुस्त रवैये का फायदा विचौलिया उठा रहे हैं. किसान कमलेंदु नारायण चौधरी ने बताया कि पैक्स और व्यापार मंडल धान खरीद करने में काफी लेट करते हैं. वहीं, धान में नमी की प्रतिशत मात्रा 17 फीसदी से ज्यादा होने को लेकर भी किसान अन्य जगहों पर धान बेचने को विवश है. दरअसल आगे खेती के लिए पैसे चाहिए इसलिए जो दाम मिल रहा उसी कीमत में वे धान बेच रहे.

पेश है रिपोर्ट

जिले के सभी पैक्सों को जरूरी निर्देश
इस मामले में सम्बंधित विभाग के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने बतााय कि जिले में इस साल 80 हजार मीट्रिक टन धान खरीद करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, अब तक 467 किसानों से 3253 मीट्रिक टन धान खरीद हो चुकी है. बांकी की भी धान खरीद हो जाएगी. इसके लिए जिले के सभी 266 पैक्सों को जरूरी निर्देश दिए गए है. वहीं, नमी के समस्या को देखते हुए कुछ जगहों पर ड्रायर मशीन लगाया गया है. जहां किसान नमी वाले धान ले जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details