बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कृषि कानून वापस लेने की मांग पर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन भी दिखा. दिल्ली में किसानों के आंदोलन और ट्रैक्टर रैली के समर्थन में समस्तीपुर जिले में भी ट्रैक्टर रैली निकाली गई. महागठबंधन के सभी विंग्स और विभिन्न किसान संगठनों ने सामूहिक रुप से जिला मुख्यालय के जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान से ट्रैक्टर रैली निकाली.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jan 26, 2021, 4:45 PM IST

समस्तीपुर:ट्रैक्टर पर तिरंगे लहराते दिल्ली में किसानों के समर्थन में समस्तीपुर मुख्यालय के विभिन्न सड़कों पर कृषि कानून के खिलाफ एकता का प्रदर्शन किया. दिल्ली में किसानों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली के समर्थन में जिले भर के किसान एकजुट होकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड मैदान से ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान शहर के सभी मार्गों पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

ये भी पढ़ें-अररिया में किसान कानून के खिलाफ निकाली गई ट्रैक्टर रैली

कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली
ट्रैक्टर रैली गोलंबर चौराहे से होते हुए समाहरणालय के सामने से फिर हाउसिंग बोर्ड मैदान में चली गई. इस दौरान किसानों ने बताया कि सरकार जब तक नए कृषि कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक दिल्ली में आंदोलन पर बैठे किसानों के समर्थन में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा.

कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली

ये भी पढ़ें-कृषि कानून रद्द करने की मांग पर भाकपा माले का ट्रैक्टर मार्च, आंदोलन तेज करने की चेतावनी

कृषि कानून रद्द करने की मांग
वहीं, इसको लेकर किसान नेता ने बताया कि नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के 61 दिन बाद ट्रैक्टर रैली निकाला गया है. उसी के समर्थन में पूरे देश और राज्य भर में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है, आंदोलन अनवरत चलता रहेगा. वहींं, इस ट्रैक्टर रैली में विभूतिपुर के सीपीएम विधायक समस्तीपुर शहर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details