समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में धान की खरीदारी(Paddy Purchase In Samastipur) नहीं होने से किसान नाराज हैं. जिले के रोसरा थाना (rosra police station) क्षेत्र के ठाहर बसढिया पंचायत के सैकड़ों किसानों ने धान खरीदारी की मांग को लेकर घंटो सड़क जाम किया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात प्रभावित हो गए. इस दौरान कोई भी पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचा.
इसे भी पढ़ें-अररिया में पैक्स अध्यक्षों का प्रदर्शन, धान खरीदारी पर रोक से आक्रोशित
जानकारी के मुताबिक रोसरा शिवाजी नगर पथ मार्ग में बैजनाथपुर गांव के पास सड़क जाम कर किसान धान खरीदारी की मांग पर घंटो अड़े रहे. सुबह 7 बजे से ही सैकड़ों किसान चूल्हा, चौका और धान की बोरियां लेकर पहुंचे थे. जो धान खरीदारी की मांग कर थे. किसानों द्वारा किए गए जाम से यातायात काफी प्रभावित हो गया और इलाके में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि धान खरीदारी को लेकर आवेदन के बावजूद भी उनके धान की खरीदारी नहीं की जा रही है. एक तरफ खेतों में जलजमाव की समस्या बनी हुई थी, काफी प्रयास के बाद कर्ज लेकर खेतों में धान की बुवाई की थी, लेकिन धान कटनी के बाद इसे पैक्स द्वारा खरीदा नहीं जा रहा है. जिसके कारण उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वो लोग अपने धान को व्यापारियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं.