बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चूल्हा चौका और बोरियों के साथ सड़क पर उतरे किसान, धान खरीदारी नहीं होने पर किया विरोध प्रदर्शन - धान की बोरियों के साथ सड़क पर उतरे किसान

बिहार में धान की खरीदारी बड़ी समस्या है. समस्तीपुर में भी धान खरीदारी नहीं होने से किसान इसके विरोध (Farmers protest in Samastipur) में सड़क पर उतर आए. इनका कहना है कि धान खरीदारी को लेकर आवेदन के बावजूद भी उनसे धान नहीं खरीदे जा रहे.

ं

By

Published : Feb 14, 2022, 3:02 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में धान की खरीदारी(Paddy Purchase In Samastipur) नहीं होने से किसान नाराज हैं. जिले के रोसरा थाना (rosra police station) क्षेत्र के ठाहर बसढिया पंचायत के सैकड़ों किसानों ने धान खरीदारी की मांग को लेकर घंटो सड़क जाम किया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात प्रभावित हो गए. इस दौरान कोई भी पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचा.

इसे भी पढ़ें-अररिया में पैक्स अध्यक्षों का प्रदर्शन, धान खरीदारी पर रोक से आक्रोशित

जानकारी के मुताबिक रोसरा शिवाजी नगर पथ मार्ग में बैजनाथपुर गांव के पास सड़क जाम कर किसान धान खरीदारी की मांग पर घंटो अड़े रहे. सुबह 7 बजे से ही सैकड़ों किसान चूल्हा, चौका और धान की बोरियां लेकर पहुंचे थे. जो धान खरीदारी की मांग कर थे. किसानों द्वारा किए गए जाम से यातायात काफी प्रभावित हो गया और इलाके में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि धान खरीदारी को लेकर आवेदन के बावजूद भी उनके धान की खरीदारी नहीं की जा रही है. एक तरफ खेतों में जलजमाव की समस्या बनी हुई थी, काफी प्रयास के बाद कर्ज लेकर खेतों में धान की बुवाई की थी, लेकिन धान कटनी के बाद इसे पैक्स द्वारा खरीदा नहीं जा रहा है. जिसके कारण उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वो लोग अपने धान को व्यापारियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें-मसौढ़ी में पैक्स के कैश क्रेडिट नहीं होने से धान खरीदारी बाधित, गोदाम में पड़े हैं धान

'जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता और हमारे धान की खरीदारी नहीं की जाती, तब तक हमलोग सड़क पर उतरकर आंदोलन जारी रखेंगे. हमारे सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इतनी मेहनत से खेती करने के बाद भी हमारे आनाज खरीदे नहीं जा रहे'-अनिल कुमार, किसान

इधर, पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंचायत में कुल 185 किसानों ने अपने धान खरीदारी को लेकर आवेदन किया था. लेकिन 29 किसानों से ही धान की अधिप्राप्ति की गई. जिला से ही उन्हें इस वर्ष धान खरीदारी को लेकर कम लक्ष्य की अधिप्राप्ति का निर्देश दिया गया था. जिसके कारण सभी किसानों से धान की खरीदारी नहीं कर पाए. विभाग के द्वारा अगर सभी किसानों की धान खरीदारी को लेकर आदेश दे दिया जाता है तो वह सभी आवेदन किए हुए किसानों की धान की खरीद लेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details