बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में किसान की गला दबाकर हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण - Farmer murdered in Shivajinagar in Samastipur

समस्तीपुर में एक किसान की गला घोंट कर हत्या (Murder In Samastipur) कर दी गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

शिवाजीनगर में गला घोंट किसान की हुई हत्या
शिवाजीनगर में गला घोंट किसान की हुई हत्या

By

Published : Sep 24, 2022, 3:42 PM IST

समस्तीपुर:बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर हैं और बिहार में महागठबंधन की नई सरकार को जंगलराज की सरकार (Jungle Raj in bihar) बता रहे हैं. ताजा मामला समस्तीपुर का है. जहां शिवाजीनगर में एक स्थानीय किसान (Murder of a farmer In Samastipur) की गला घोंट कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गंगाराही गांव निवासी किशोर मंडल के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट, VIDEO वायरल

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम:समस्तीपुर मेंस्थानीय किसान की गला घोंट कर हत्या (farmer strangled to death in Samastipur) के बाद से ही स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर तक शिवाजीनगर रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग को भी वाधित कर दिया. हालांकि ग्रानीणों को पुलिस ने समझा बुझाकर माहौल को कुछ शांत किया.

जांच में जुटी पुलिस:घटना के बाद से ही शिवाजीनगर ओपी पुलिस हत्या के पीछे की क्या वजह हो सकती है उसे लेकर तफ्तीश में जुट गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक किसान शुक्रवार की शाम किसी काम से रोसड़ा गए थे. जिसके बाद वो वापस नही आएं. बाद में ग्रामीणों को रात में करियन गांव के काली मंदिर के पास उनका शव मिला था.

ये भी पढ़ें-दोस्तों के साथ तेज रफ्तार से मैदान में चक्कर लगा रहा था थार चालक.. तभी बैलेंस बिगड़ा और पलट गई जीप

ABOUT THE AUTHOR

...view details