बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Samastipur: किसान की पीट-पीटकर कर हत्या, पशु बांधने को लेकर हुआ था विवाद - समस्तीपुर में किसान की पीट पीटकर हत्या

समस्तीपुर में पशुपालक किसान की हत्या (Farmer murder in Samastipur) कर दी गई. पशु बांधने को लेकर पड़ोसी से पशुपालक का विवाद हुआ था. इसी विवाद में किसान की जमकर पिटाई कर दी गई. इसके बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 21, 2023, 8:19 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में हत्या (Murder In Samastipur)का एक मामला सामने आया है. एक पशु किसान की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई. छोटे से विवाद में पड़ोसी से झगड़ा ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसी में किसान की जान चली गई. दरअसल, जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजीतपुर मेयारी गांव में पशु बांधने को लेकर एक पशुपालक और उसके पड़ोसी में विवाद हो गया. धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया और मारपीट की नौबत आ गई.

ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर बारात गये बेगूसराय के युवक की हत्या, बारात में DJ पर जमकर किया था डांस-VIDEO VIRAL

मवेशी बांधने को लेकर हुआ विवाद मारपीट में बदल गयाःछोटी-छोटी बातों पर लोग इतने हिंसक हो जा रहे हैं कि आदमी की जान तक चली जा रही है. ताजा मामले में मृतक के परिजन ने बताया कि मवेशी बांधने को लेकर विवाद पशुपालक की पिटाई से उसकी जान चली गयी. मवेशी बांधने को लेकर शुक्रवार रात वाजितपुर मेयारी के 55 वर्षीय पशुपालक गोविंद राय की उनके पड़ोसियों से विवाद हो गया. विवाद इतना गहराया की दोनों में मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद पड़ोसियों ने गोविंद राय की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद गोविंद राय की हालत खराब हो गई और वह बुरी तरह से घायल हो चुका था.

अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई मौतः पड़ोसियों की पिटाई के बाद घायल गोविंद राय को को आननफानन में परिजन अस्पताल ले गए. वहां इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया. उपचार के दौरान पीड़ित पशुपालक की जान चली गयी. इस मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. सरायरंजन पुलिस ने शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं इस मामले में मृतक के पिता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details