बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय में लगेगा 3 दिवसीय किसान मेला, लाभ उठा सकेंगे किसान - Kisan Mela

समस्तीपुर में किसानों के लिए तीन दिन का मेले का आयोजन किया जा रहा है. जहां कृषि विशेषज्ञ खुद किसानों को खेती के संबंध में जानकारी देंगे.

किसान मेला
किसान मेला

By

Published : Feb 14, 2020, 9:01 PM IST

समस्तीपुर: किसानों के लिए राहत की खबर सामने आई है. 15 फरवरी से 18 फरवरी तक पूसा के केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय में किसान मेला लगने जा रहा है. इस मेले में विभिन्न जगहों से आए कृषि विशेषज्ञ किसानों को खेती से जुड़ी नई तकनीक का जानकारी देंगे. जिससे किसानों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है.

समस्तीपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कृषि विश्विद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स मैदान में लगने वाले किसान मेले में जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ सौ स्टॉल लगाकर किसानों को कृषि से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. वंही, इस किसान मेला में सूबे के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी किसान पंहुचेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में खासतौर पर अपने अपने क्षेत्र के कृषि विशेषज्ञों की ओर से किसानों को खेती, जल संरक्षण, फसल अपशिष्ट प्रबंधन, मौसम अनुरूप खेती, फसलों के नए प्रवेध और जैविक खाद आदि से जुड़ी जानकारी भी देंगे.

गिरिराज सिंह मेले में करेंगे शिरकत
विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस किसान मेले में कृषि राज्य मंत्री पुरषोत्तम रुपाला, कैलाश चौधरी और केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details