बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिस्ड कॉल से हुआ था प्यार, ढाई लाख लेने के बाद लड़के ने कहा था कबूल है, फिर हाे गया फरार

कहानी फिल्मी हैः एक युवती को मिस्ड कॉल से लड़के से प्यार हाे गया. बात निकाह तक पहुंची. लड़की के परिजन तैयार हाे गये. गुरुवार काे दोनों के परिजनों की उपस्थिति में निकाह पढ़ा गया. इस दौरान लड़के ने लड़की वालों से दो लाख रुपये ले लिये. दूसरे दिन शुक्रवार काे लड़की के साथ काेर्ट मैरिज करने गया. तभी लड़के काे कुछ लाेग साथ लेकर चले गये (leave girl after nikah). लड़की बेहाेश हो गयी. पढ़िये क्या है मामला.

निकाह
निकाह

By

Published : Sep 16, 2022, 7:33 PM IST

समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरा गांव की सलसा परवीन काे मिस्ड कॉल के कारण उड़ीसा में रहनेवाले मोहम्मद जसीम से प्यार हो गया (fall in love because of missed call in samastipur). दाेनों कई महीनों तक एक दूसरे से बात करते रहे. इस दौरान पता चला कि जसीम पास के ही नरहन गांव के रहने वाला है. इस दौरान एक दो बार मिलना जुलना भी हुआ. बात शादी तक पहुंची. लड़की अपने परिजनों से बात की. परिजन राजी हो गए. लड़के ने लड़की को बताया कि उसके भी परिजन निकाह के लिए राजी हैं.

इसे भी पढ़ेंः Video: टिक टॉक स्टार संचिता बासु ने कहा 'हां मुझे प्यार हुआ अल्लाह मियां'

निकाह के बाद फरार हुआ दुल्हा.

लड़के काे साथ लेकर उसके परिजन हाे गये फरारः गुरुवार काे मोहम्मद जसीम कुछ लोगों के साथ पहुंचा. इनमें उसके पिता नहीं थे. सलसा परवीन के परिजनों ने इस बाबत पूछताछ की तो उसने बताया कि दादा की तबीयत खराब है, इसलिए पिता नहीं आ सके. गुरुवार को निकाह पढ़ाया गया. इससे पहले जसीम ने लड़की की मां से ढाई लाख रुपया दहेज के रूप में ले लिया. शुक्रवार काे काेर्ट मैरिज करने के नाम पर लड़की और उसके परिजनों को लेकर स्थानीय न्यायालय पहुंचा. इस बीच कुछ लाेग पहुंचे जो खुद काे मोहम्मद जसीम का परिजन बताने लगे. वे लाेग जसीम को कोर्ट परिसर से लेकर फरार हो गए (leave girl after nikah). इससे आहत हाेकर नई नवेली दुल्हन गश खाकर गिर पड़ी.

अस्पताल में इलाजरत लड़की.

सदर अस्पताल में लड़की का हाे रहा इलाजः परिजनों ने बेहोशी की हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. इस घटना को लेकर के लड़की के परिजन सदमे में हैं. लड़की ने बताया कि जसीम उड़ीसा में रहता था. पहली बार जब फोन लगा था ताे वह उड़ीसा में ही था. पास के गांव का होने के कारण वे लाेग निकाह के लिए राजी हुए थे. अब ठगे जाने का अहसास हुआ (Cheating with salsa from Pokhara village). उन्हें ये समझ में नहीं आ रहा है कि काेर्ट में आए लाेग उसके परिजन थे ताे फिर निकाह में जाे लाेग आये थे वे कौन थे. परिजनों ने अभी इसकी शिकायत थाने में नहीं की है.

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में दबंगों का तांडव, जमीन कब्जा का विरोध करने पर पूरे परिवार को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details