समस्तीपुर: सड़कों पर सुरक्षित परिचालन को लेकर परिवहन विभाग ने कई ठोस कदम उठाए हैं. लेकिन जिला परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण सड़कों पर सैकड़ों अनफिट वाहन बिना किसी रोक-टोक के दौड़ रहे हैं. जिस वजह से हादसे की आशंका बनी रहती है.
'17 हजार से अधिक गाड़ियां फिटनेस टेस्ट में फेल'
आंकड़ों के अनुसार केवल समस्तीपुर की सड़कों पर 17 हजार से ज्यादा फिटनेस फेल वाहन दौड़ रहे हैं. इन गाड़ियों की फिटनेस जांच को लेकर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिस वजह से सड़कों पर ये वाहन बेखौफ फर्राटा भर रहे हैं.
'कागजों पर होता है फिटनेस टेस्ट'
बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से कोई माकूल व्यवस्था नहीं होने की वजह से विभाग सरकारी कागजों पर वाहनों का फिटनेस टेस्ट करती है. जिस वजह से ऐसी कई गाड़ियां सड़कों पर बेरोकटोक फर्राटा भर रही है. इस मामले पर जिले के डीटीओ का कहना है कि विभाग की ओर से समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. जिला परिवहन विभाग अनफिट गाड़ियों के परिचालन पर गंभीर है.