समस्तीपुर: दिल्ली अग्निकांड में जिले के हरिपुर का रहने वाला खुशकिस्मत नौशाद की जान जरूर बच गयी, लेकिन आग ने उसके अपनों को उससे छीन लिया. पीड़ित नौशाद ने अपनी आंखों से इस खौफनाक मंजर को देखा. इस हादसे में उसके 2 भाइयों की मौत हो गई.
अग्निकांड से बचने के बाद पीड़ित नौशाद अपने घर हरिपुर आ गया है. यहां ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नौशाद ने बताया कि घटना के दिन वो और सारे कर्मचारी काम करने के बाद रात करीब डेढ़ बजे सोने चले गए. अचानक से आग और धुएं के कारण उसकी नींद खुली, चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई थी. उसके 2 बड़े भाई दूसरे कमरे में सोए हुए थे. लेकिन वहां तक पहुंचना संभव नहीं था. वह किसी तरह से निकलने में सफल हुआ. इस दौरान उसे गंभीर चोटें भी लगी.