समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां शहर के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे तेज धमाका हुआ (Explosion Under ROB In Samastipur) है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि नीचे से गुजर रही एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री सहम गए. यहां तक ट्रेन ड्राइवर ने भी ट्रेन रोक दी. जिसके बाद यात्री ट्रेन से उतरकर रेलवे लाइन पर ही भागने लगे. विस्फोट में ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया. बड़े-बड़े पत्थर और मलबे रेलवे लाइन पर गिर गए. यह धमाका बिजली के हाईवोल्टेज तार और टेलीफोन लाइन के तार के आपस में टकराने की वजह से हुआ था. सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंच गयी.
यह भी पढ़ें:समस्तीपुर: फैक्ट्री में धमाका, आधा दर्जन मजदूर घायल
हाई वोल्टेज बिजली के तार से हुआ धमाका: जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर शहर के बांध रेलवे ट्रैक के ऊपर बने ओवर ब्रिज में धमाका हुआ है. धमाके की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. दरअसल, बिजली का हाईवोल्टेज तार पर टेलीफोन लाइन का तार गिर पड़ा. जिसके कारण तेज आवाज के साथ धमका हुआ और आग लग गयी. धमाके में ओवरब्रिज के पिलर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही मलबा और बड़े-बड़े पत्थर रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा.
यह भी पढ़ें:आए थे छठ पूजा मनाने.. अब उठ रही अर्थी, नवादा सिलेंडर विस्फोट में 4 घायलों की मौत
जोरदार धमाकार से सहम गए ट्रेन यात्री: इधर, धमाके के दौरान रेलवे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन में बैठे यात्री जोरदार आवाज सुनकर सहम गए. ट्रेन ड्राइवर ने भी सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन को रोक दिया. जिसके बाद कुछ यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे. ये ट्रेन दिल्ली से आ रही थी. घटना की खबर आरपीएफ की मिलते ही एक टीम मौके पहुंच गयी और मामला संभालते हुए ट्रेन को वहां से रवाना किया. साथ ही रेलवे ट्रैक पर बिखड़े मलबे को साफ किया. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.