समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में जोरदार धमाका (Massive explosion in Samastipur) हुआ है. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. घायलों में से दो का इलाज अस्पताल में जारी है. जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकनवादा में मंगलवार को यह घटना घटी. लोहे बॉक्स का कब्जा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से गैस हीटर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें काम करने वाले आधा दर्जन मजदूर जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें- ब्लास्ट से दहला छपरा, 6 की मौत.. बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची
लोहे बॉक्स का कब्जा बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका: घटना के संबंध में बताया जाता है कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकनवादा में मंगलवार को लोहे बॉक्स का कब्जा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से गैस हीटर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसमें काम करने वाले आधा दर्जन मजदूर जख्मी हो गए. वहीं दो की हालत गम्भीर होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जख्मी की पहचान चकनवदा वार्ड 6 निवासी खुर्सीद आलम के पुत्र मो. चांद (32) और मो.रिजवान के रूप में हुई है. वहीं मो. रिजवान(30)की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. जबकि मो.चांद का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं अन्य मजदूर को भी हल्की चोट आई है.