समस्तीपुर: शहर के एमएआर लेबोरेट्री परिसर में फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है. खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी में सैंकड़ो तरह के गुलदाउदी के फूल मौजूद हैं. साथ ही बोन्साई और अन्य हाईब्रिड पेड़ भी यहां लोगों को खूब लुभा रहे हैं.
27 वर्षों से लगाई जा रही प्रदर्शनी
जिले के ताजपुर रोड स्थित एमएआर लेबोरेट्री परिसर सैंकड़ो किस्म के गुलदाउदी से गुलजार है. दरअसल यहां बीते 27 वर्षों से इस महीने गुलदाउदी के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाती है. यहां गुलदाउदी के सैंकड़ो किस्मों को विभिन्न स्थानों से लाया जाता है. साथ ही इन फूलों के शौकीन लोग अपने बगीचे के खास गुलदाउदी को भी इस प्रदर्शनी में शामिल करते हैं.