समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में परीक्षा हाॅल में परीक्षार्थी की मौत हो गई. यह घटना जिले के संत कबीर काॅलेज की है. बताया जाता है कि काॅलेज में बीए पार्ट वन की परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान परीक्षा दे रहे तीन परीक्षार्थी अचानक बेहोश हो गए. इसमें से एक छात्र की मौत हो गई. वहीं दो बेहोश छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. छात्र की मौत के बाद आक्रोशित अन्य छात्रों ने जमकर काॅलेज में तोड़फोड़ की.
ये भी पढ़ें : बिहार में पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के बाद बवाल, आक्रोशितों ने की जमकर तोड़फोड़
आक्रोशित छात्रों ने किया तोड़फोड़ :कॉलेज में छात्र की मौत के बाद हंगामा और तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही मौके एसडीओ और डीएसपी पहुंचे स्थिति को संभाला. मिली जानकारी के अनुसार संत कबीर कॉलेज में गुरुवार को बीए पार्ट वन हिंदी की परीक्षा हो रही थी. इसी दौरान तीन परीक्षार्थी बेहोश हो गए. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. इसमें से एक की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान दुधपुरा के रहने वाले अमित कुमार के रूप में की गई.
दो छात्रा भी हुई बेहोश : वहीं जिन दो छात्राओं का इलाज चल रहा है. उसमें एक प्रीति कुमारी सकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली और दूसरी सोनी कुमारी नजरपुर उजियारपुर की रहने वाली है. दोनों फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती है. छात्र की मौत की सूचना मिलते ही संत कबीर के अन्य छात्र उग्र हो गए और कॉलेज में तोड़फोड़ करने लगे. इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बारे में उन्हें जानकारी मिली तो वह सदर डीएसपी संजय पांडे के साथ संत कबीर कॉलेज पहुंचकर आक्रोशित छात्रों को शांत कराया.
"आक्रोशित छात्रों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया. उसके बाद सभी शांत हुए. इस दौरान छात्र शहर के सभी मार्गों को जाम कर हंगामा करने लगे. काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित छात्रों को समझाया गया और मृत छात्र के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है".-राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी