समस्तीपुर:बिहार में 17 जिलों के 94 सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच बिहार के कई जिलों से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है. जिले के विभूतिपुर विधानसभा के बेलसंड पिंक बूथ पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान कार्य बाधित है.
समस्तीपुर: बेलसंड पिंक बूथ पर ईवीएम खराब होने से मतदान रहा बाधित - Bihar Assembly Elections 2020
समस्तीपुर में पांच विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच विभूतिपुर विधानसभा के बेलसंड पिंक बूथ पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान रुका हुआ है.
बेलसंड पिंक बूथ पर ईवीएम खराब
समस्तीपुर जिले में 10 विधानसभा सीट है. जिसमें 5 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं, जिले में विभूतिपुर विधानसभा के बेलसंड पिंक बूथ पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान शुरू नहीं हो सका है. जिसके कारण मतदाताओं को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.
मतदान बाधित
घंटों से लाइन में खड़े लोगों ने कहा कि ईवीएम मशीने के कार्य न होने से मतदान बाधित है. जिस पर अधिकारी जवाब नहीं दे रहे है. गौरतलब है कि बिहार चुनाव तीन फेजो में हो रहा है. जिसमें पहला फेज का चुनव खत्म हो चुका है. जबकि, दूसरा चरण का मतदान जारी है. वहीं, तीसरा चरण सात नंवबर को है. जिसक बाद चुनावी नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.